
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. मुठभेड़ की ये घटना राजौरी जिले के दस्सल फॉरेस्ट एरिया के दस्सल गुजरां की है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. दस्सल गुजरां इलाके में सुरक्षाबलों के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे है.
जानकारी के मुताबिक 1-2 जून की रात सुरक्षाबलों को दस्सल गुजरां इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम इलाके में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो एक जगह छिपे आतंकियों ने टीम पर फायर झोंक दिया.
आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोलीबारी रात से सुबह तक चलती रहीं. इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. कुछ अन्य आतंकियों के भी इलाके में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से इस मुठभेड़ को लेकर कहा गया है कि संदिग्ध मूवमेंट की खुफिया सूचना के आधार पर दस्सल गुजरां में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ ही आने-जाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं.
गौरतलब है कि एक दिन पहले भई सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन के दो आतंकियों को गोला-बारूद और हथियार के साथ पकड़ा था.