Advertisement

जम्मू कश्मीरः अवंतीपुरा के पम्पोर में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा के पम्पोर इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ खत्म हो गई है. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • सुरक्षाबलों पर सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग
  • सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में शुक्रवार की सुबह-सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. अवंतीपुरा के पम्पोर इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया. दोनों आतंकी हिजबुल के बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

जानकारी के मुताबिक अवंतीपुरा के पम्पोर में सुरक्षाबलों के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. पम्पोर में सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंचे जवानों पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई. सुरक्षाबलों  की ओर से जवाबी फायरिंग में एक आतंकी को गोली लगी. सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी मारे गए.  

Advertisement

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों और पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस का ऑपरेशन जारी है.

गौरतलब है कि आतंकियों ने एक दिन पहले ही कुलगाम में राजनेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले कुलगाम के ही ब्रजलू इलाके में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जावेद अहमद डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुलगाम में आतंकियों ने 9 अगस्त को भी बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार की भी हत्या कर दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement