Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और दहशतगर्दों के बीच पुलवामा में मुठभेड़ हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है.

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है (फाइल फोटो) पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पुलवामा,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और दहशतगर्दों के बीच पुलवामा में मुठभेड़ हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है, सर्च ऑपरेशन जारी है.

एनकाउंटर को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रहा है. 

Advertisement

इससे पहले 28 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की टारगेट किलिंग कर दी थी. कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के 2 दिन बाद ही अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने कहा था कि सुरक्षा बलों के साथ रात भर हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे के रूप में की गई है.

पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी की पहचान TRF कमांडर अकीब मुश्ताक भट के रूप में हुई है. अकीब  मलंगपोरा का रहने वाला था. अकीब ने शुरुआत में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम किया था. इसके बाद वह टीआरएफ के साथ जुड़ गया था. जबकि दूसरे आतंकी की पहचान एजाज अहमद भट के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि दिवंगत संजय शर्मा के हत्यारे का सफाया कर दिया है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement