Advertisement

'मैं वोट बांटने वाला नहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी ने मेरे वोट बांटे...', आजतक से बोले इंजीनियर राशिद

बारामुल्लाह से लोकसभा सांसद शेख अब्दुल राशिद ने आजतक से खास बातचीत की. शेख अब्दुल राशिद की पहचान आमतौर पर इंजीनियर राशिद के तौर पर है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा, वे मुझे वोट बांटने वाला क्यों कह रहे हैं, एनसी, पीडीपी ने मेरे वोट बांटे हैं, मैं 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीता हूं.

इंजीनियर राशिद- फाइल फोटो इंजीनियर राशिद- फाइल फोटो
मीर फरीद
  • श्रीनगर,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

बारामुल्लाह से लोकसभा सांसद शेख अब्दुल राशिद ने आजतक से खास बातचीत की. शेख अब्दुल राशिद की पहचान आमतौर पर इंजीनियर राशिद के तौर पर है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा, वे मुझे वोट बांटने वाला क्यों कह रहे हैं, एनसी, पीडीपी ने मेरे वोट बांटे हैं, मैं 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीता हूं, अगर मैं दक्षिण कश्मीर से चुनाव लड़ता तो मैं वहां भी जीत जाता. मेरी लड़ाई एनसी पीडीपी से परे है, यह सत्ता के बारे में नहीं है, यह एक बड़ा लक्ष्य है, मेरे पास अपने लोगों के अधिकारों और सम्मान को बहाल करने की एक बड़ी ज़िम्मेदारी है.

Advertisement

इंजीनियर राशिद ने कहा, उन्हें तिहाड़ के दरवाजे पर आने दो, यह कहना आसान है. मैंने 5 साल जेल में बिताए हैं, नरक से गुजरा हूं. वोट और अलगाववाद पर उन्होंने कहा कि दोनों का कोई संबंध नहीं है. यथार्थवाद महत्वपूर्ण है. आज जब लोगों ने बहिष्कार खत्म किया, उमर अब्दुल्ला को वोट दिया तो वे 2 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए.

हाल ही में राशिद ने 'पंचायत आज तक' इवेंट में कहा था, 'मैंने बारामूला से लोकसभा चुनाव पीएम मोदी की वाराणसी सीट से बड़े अंतर से जीता.' यह उनका पहला इंटरव्यू था जब वह जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हुए.

बारामूला से 2,04,142 वोटों के अंतर से लोकसभा चुनाव जीते
राशिद का यह बयान तब आया जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सामना कर सकते हैं. इंजीनियर राशिद ने बारामूला से 2,04,142 वोटों के अंतर से लोकसभा चुनाव जीता, जबकि पीएम मोदी ने वाराणसी से 1,52,513 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के बारे में बात करते हुए रशीद ने कहा, 'मेरे पक्ष में डाले गए वोट 5 अगस्त 2019 को जो हुआ उसके खिलाफ एक जनमत संग्रह थे.' उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया था.

Advertisement

आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) प्रमुख को बुधवार को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया. वह आतंकवादी फंडिंग मामले में जेल में थे. उनकी रिहाई के बाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया कि राशिद को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में विपक्षी वोट काटने के लिए रिहा किया गया है. हालांकि, रिहाई के बाद अपने पहले बयान में राशिद ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह प्रधानमंत्री के 'नया कश्मीर' के दृष्टिकोण का मुकाबला करेंगे.

'पंचायत आज तक' में उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर भी कश्मीर को 'बर्बाद' करने का आरोप लगाया और कहा कि वह क्षेत्र के लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए, जिन्हें राशिद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हराया था, बारामूला सांसद ने कहा कि वह 'पांच साल से तिहाड़ में मर रहे थे', जबकि एनसी नेता 'लंदन में छिपे हुए थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement