Advertisement

भारत-पाक के बीच बेहतर संबंधों की उम्मीद', जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा पर बोले फारूख अब्दुल्ला

नौ वर्षों में यह पहली बार है कि भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा करेंगे, जबकि कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध ठंडे बने हुए हैं. पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है.

फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो) फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को उम्मीद जताई कि SCO बैठक के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस्लामाबाद की आगामी यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों की शुरुआत होगी. भारत ने शुक्रवार को घोषणा की कि जयशंकर अक्टूबर के मध्य में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे.

लगभग नौ वर्षों में यह पहली बार है कि भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा करेंगे, जबकि कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध ठंडे बने हुए हैं. पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है.

Advertisement

इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे हर मुद्दे पर बात कर पाएंगे. आर्थिक मुद्दे हम सभी के लिए, दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. और मुझे यकीन है कि वे द्विपक्षीय मामलों पर भी बात करेंगे. मुझे उम्मीद है कि वे दोस्ताना व्यवहार करेंगे और वे दोनों देशों के बीच बेहतर समझ हासिल करने की कोशिश करेंगे. 

पीटीआई के मुताबिक अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, "मेरी शुभकामनाएं उन सभी के साथ हैं." 

यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों पड़ोसी देशों के बीच मतभेद सुलझने की कोई उम्मीद है, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इस बैठक से दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की शुरुआत होगी. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा. कोई नहीं कह सकता कि वहां क्या होगा. लेकिन, मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि दुश्मनी खत्म हो जाएगी और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध शुरू होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement