Advertisement

'उमर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश, घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों के पीछे एजेंसियां तो नहीं?' बोले फारूक अब्दुल्ला

बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "इसकी जांच होनी चाहिए. कैसे यहां सरकार बन गई है और ये हो रहा है. मुझे तो शक है कि यह वो लोग तो नहीं कर रहे हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं?

फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो) फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर ही राज्य में 3 आतंकी हमले हुए हैं जिसमें  कल पहले बडगाम और बांदीपुरा में फायरिंग हुई और आज श्रीनगर में फायरिंग हुई. आतंक की इन बढ़ती घटनाओं पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला को साजिश की बू नजर आ रही है.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमला क्राइसिस पैदा करने की कोशिश है. हमलावरों को पकड़ना चाहिए तब पता चलेगा कि इन आतंकियों के पीछे कौन है. इनको मारना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि इनको पकड़ो और पूछो कि आखिर कौन करवा रहा है ये सब. अभी ही ये घटनाएं क्यों हो रही है .. पहले क्यों बंद थे ये हमले और अभी ही क्यों हो रहे हैं?

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बिजनौर के शुभम को मारी गोली, त्राल में चलाता था सैलून

एजेंसियों पर जताया शक

बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "इसकी जांच होनी चाहिए. कैसे यहां सरकार बन गई है और ये हो रहा है. मुझे तो शक है कि यह वो लोग तो नहीं कर रहे हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं? पहले क्यों बंद थे ये हमले और अभी ही क्यों हो रहे हैं...? यह सब एक संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिश है .. क्या कोई एजेंसिया तो नहीं है इन हमलों के पीछे जो उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं."

Advertisement

हाल के दिनों में कई हमले
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर गोलीबारी का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार गैर-कश्मीरी नागरिकों को आतंकियों के द्वारा निशाने पर लिया गया है. पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने की खबर आई थी. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. यह हाल ही में हुआ तीसरा मामला था. इसका मतलब आज की घटना को लेकर हाल ही में इस तरह के कुल चार मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें गैर-कश्मीरियों को आतंकी निशाना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: शोपियां में गैर-कश्मीरी युवक की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement