Advertisement

J-K: फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- चीन की मदद से अनुच्छेद 370 की बहाली की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल (फोटो-Getty Images) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल (फोटो-Getty Images)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • अब्दु्ल्ला ने चीन से समर्थन की जताई उम्मीद
  • J-K को राज्य का दर्जा दिलाने को प्रतिबद्ध
  • पाकिस्तान से भी बात करने की वकालत की थी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा. फारूक अब्दुल्ला कहते रहे हैं कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को दोबारा लागू करवाने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं. 

Advertisement

संसद के मानसून सत्र के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग की थी. फारूक अब्दुल्ला का कहना था कि कश्मीर में जो हालात हैं, उस पर बोलेने के लिए हमने संसद भवन में समय मांगा. लेकिन हमको समय नहीं दिया गया है. देश की जनता को पता चले कि वास्तव में लोग कैसे रह रहे हैं और वहां की स्थिति क्या है? क्या वह बाकी मुल्क के साथ आगे बढ़े हैं या पीछे गए हैं?

संसद सत्र के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर में अब भी हालात सुधरे नहीं है. बाकी देश में इंटरनेट 4जी इस्तेमाल कर रहे हैं, 5जी आने वाला है. लेकिन वहां पर अब भी 2जी से लोग काम चला रहे हैं. ऐसे कैसे नौजवान आगे बढ़ेगा. वहां के हालात के बारे में देश को बताना चाहते हैं. दूसरे लोगों को जो सुविधा मिल रही है वह हमारे यहां क्यों नहीं दे रहे. हम कैसे आगे बढ़ेंगे. जमाना बदल गया है.

Advertisement

पाक से बात करने की कर चुके हैं वकालत

फारूक अब्दुल्ला का कहना था कि हम आगे गए हैं या पीछे आए हैं. कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं. गरीबी बहुत बढ़ गई है. उनके पास कोई रोजगार नहीं है. उनका कहना था कि उन्हें शक है कि यदि किसी दिन ऐसा तूफान आएगा. उसको रोक नहीं सकेंगे. फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए. जिस प्रकार चीन के साथ बातचीत की कोशिश की जा रहा है उसी तरह उलझे हुए मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ चर्चा करनी चाहिए.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement