Advertisement

फारूक बोले- जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी तक नहीं मरूंगा

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें पाकिस्तानी कहा जा रहा है, अगर हम चाहते तो साल 1947 में ही पाकिस्तान के साथ जा सकते थे. हमने महात्मा गांधी के भारत से खुद को जोड़ा है बीजेपी के भारत से नहीं.

फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो) फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • उमर बोले- कश्मीर के लोगों से बदला ले रही बीजेपी
  • फारूक ने भी साधा मोदी सरकार पर निशाना
  • आर्टिकल 370 को लेकर किया गया फैसला बेकार: उमर

जम्मू कश्मीर में गुपकार गठबंधन की बैठक को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. मुफ्ती के जम्मू कश्मीर पहुंचने के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी जम्मू पहुंचे. इस दौरान इन दोनों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. फारूक ने कहा कि हमें पाकिस्तानी कहा जा रहा है, अगर हम चाहते तो साल 1947 में ही पाकिस्तान के साथ जा सकते थे. हमने महात्मा गांधी के भारत से खुद को जोड़ा है बीजेपी के भारत से नहीं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर वो मुझे मारना चाहते हैं मार दें, जीना और मरना ऊपर वाले के हाथ में है. मेरी उम्र भले ही 80 साल से अधिक है लेकिन मैं अभी भी जवान हूं और जम्मू कश्मीर के लोगों को उनका हक दिलाए बिना नहीं मरूंगा. मैं बीजेपी से नहीं डरता हूं, बीजेपी को अपनी बहादुरी दिखाना हैं तो सीमा पर जाकर दिखाए यहां नहीं.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों का वोट के लिए इस्तेमाल किया है. ट्रंप की तरह बीजेपी की भी सरकार चली जाएगी. बीजेपी और कितना झूठ बोलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई एक विचारधारा के खिलाफ है.

उमर अब्दुल्ला भी बरसे

जम्मू कश्मीर में बदले नियमों को लेकर उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के 44+ मिशन ना पूरा होने का बदला बीजेपी कश्मीर के लोगों से ले रही है. उन्होंने कहा पिछले एक साल में सरकार ने क्या किया है? मैं राज्यपाल से पूछना चाहता हूं कि सूबे में कितनी फैक्ट्रियां लगाई गईं हैं. पांच अगस्त 2019 को लिया गया फैसला अब तक का सबसे बेकार फैसला था.

Advertisement

उन्होंने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेताओं ने कहा था कि सूबे के लोगों की जमीन और रोजगार सुरक्षित रहेंगे, लेकिन देखिए क्या हो रहा, नया भूमि कानून बनाया गया है. कहा जा रहा है कि कृषि भूमि नहीं खरीद सकेंगे, लेकिन ये जान लीजिए कि बीजेपी कृषि भूमि को भी गैर कृषि भूमि बना देगी. लोग अपनी जमीन अपने बच्चों के नाम ट्रांसफर करने से भी डर रहे हैं.

देखें-आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement