Advertisement

'आतंकवाद का खात्मा करने के लिए करें अंतिम वार', J-K में सुरक्षा पर हाई लेवल मीटिंग में अमित शाह की दो टूक

शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई बैठक शाम साढ़े चार बजे तक चली. बैठक में गृह मंत्री शाह ने हाल के समय में आतंकवादी हमलों और घाटी में सुरक्षा के इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • श्रीनगर में सुरक्षा पर शाह की हाई लेवल बैठक
  • शाह ने आतंकवाद का खात्मा करने का दिया मैसेज

घाटी में हाल के दिनों में आतंकवाद के मामलों में बढ़ोतरी होने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. उन्होंने श्रीनगर में सुरक्षा को लेकर हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें सुरक्षा से जुड़े कई अहम अधिकारियों की मौजूदगी रही. चार घंटे तक चली बैठक में अमित शाह ने सुरक्षाबलों से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कहा है. 

Advertisement

शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई बैठक शाम साढ़े चार बजे तक चली. बैठक में गृह मंत्री शाह ने हाल के समय में आतंकवादी हमलों और घाटी में सुरक्षा के इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सभी सिक्योरिटी फोर्सेज और खुफिया एजेंसियों को साफ निर्देश दिए कि वे सभी साथ मिलकर काम करें और आतंकवाद को खत्म करने के लिए अंतिम लड़ाई लड़ें.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. शाह की पहले दिन हुई सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि घाटी में हाल के दिनों में आतंकवादी वारदातों में तेजी देखी गई है.

जम्मू-कश्मीर में इस महीने की शुरुआत से ही आतंकवादी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. अब तक यूपी-बिहार और अन्य के मजदूरों व आम नागरिकों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. श्रीनगर, पुलवामा में हाल के समय में 24 घंटे के भीतर चार मजदूरों की जान ले ली गई थी, जबकि एक को आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था.

Advertisement

शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से मिले अमित शाह

श्रीनगर में हाई लेवल मीटिंग करने से पहले अमित शाह ने सबसे पहले शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान शाह ने डार की पत्नी फातिमा अख्तर को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.  अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिजनों से कहा कि पूरा देश आपके साथ है. हम हमेशा जम्मू कश्मीर पुलिस और परवेज अहमद डार के सर्वोच्च बलिदान को याद रखेंगे. बता दें कि इस साल जून महीने में श्रीनगर के नौगाम में आतंकवादियों ने पुलिस इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें वह शहीद हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement