Advertisement

जम्मू कश्मीरः श्रीनगर में आधी रात लगी आग, आधा दर्जन मकान जले, मां-बेटे की मौत

महिला और उसके बेटे को रेस्क्यू कर श्रीनगर के एसएमएचएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आग कैसे लगी, कारणों की तहकीकात की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • श्रीनगर के हफ्तचिनार इलाके की घटना
  • आग कैसे लगी, हो रही कारणों की जांच

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रविवार-सोमवार की आधी रात को लगी आग से जलकर दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और उसका बेटा शामिल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाया. आग लगने की यह घटना श्रीनगर के शेरगारी थाना क्षेत्र के हफ्तचिनार इलाके की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के शेरगारी थाना क्षेत्र के हफ्तचिनार इलाके के एक घर में रविवार-सोमवार की आधी रात को आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें विकराल होती गईं और एक के बाद एक छह मकान अपने आगोश में ले लिए. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

अधिकारियों ने आजतक से बात करते हुए बताया कि हफ्तचिनार इलाके के डोगरपटी के गुलाम मोहम्मद शेख पुत्र मोहम्मद रमजान शेख के घर में आग लग गई. आग लगने की यह घटना रविवार-सोमवार आधी रात के करीब की है. गुलाम मोहम्मद शेख के घर में लगी आग ने आसपास के करीब आधा दर्जन घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में गुलाम मोम्मद शेख की पत्नी 40 साल की अजमेरा और 6 साल का बेटा मोहम्मद अब्बास शेख की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से झुलसी गुलाम मोहम्मद की पत्नी और बेटे को रेस्क्यू कर श्रीनगर के एसएमएचएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आग कैसे लगी, कारणों की तहकीकात की जा रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उत्तरी कश्मीर के बाबरसी गुलमर्ग इलाके में 28 दुकानों में आग लग गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement