Advertisement

Jammu & Kashmir: हंदवाड़ा में सेना के जवानों की फायरिंग में 2 लोग घायल, महबूबा मुफ्ती भड़कीं

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के जवानों की फायरिंग में दो स्थानीय लोगों के घायल होने जाने के बाद घाटी में सियासी माहौल गर्मा गया है. राजनीतिक दलों ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.

हंदवाड़ा कस्बे में फायरिंग की घटना हुई. (सांकेतिक तस्वीर) हंदवाड़ा कस्बे में फायरिंग की घटना हुई. (सांकेतिक तस्वीर)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा कस्बा
  • फायरिंग के बाद इलाके में तनाव

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला स्थित हंदवाड़ा कस्बे में गुरुवार दोपहर एक आर्मी जवान की फायरिंग में दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, हंदवाड़ा कस्बे की एक मार्केट में सेना के जवानों और लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसी गरमागर्मी में सेना के जवान ने फायरिंग कर दी. इस घअना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. 

Advertisement

'नया कश्मीर' पर महबूबा ने कसा तंज

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और जेकेपीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा की है. महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि हंदवाड़ा में हुई आज की घटना की निंदा करती हूं, जिसमें सेना के साथ विवाद के बाद 2 नागरिक घायल हो गए. यह धार्मिक मामलों में भारत सरकार का दखल है. प्रार्थना करने के एक साधारण कार्य की अनुचित निगरानी से पता चलता है कि 'नया कश्मीर' का भ्रमजाल कश्मीरियों को काफी महंगा पड़ रहा है. 

बता दें कि उत्तरी कश्मीर का हंदवाड़ा घाटी के बेहद संवदेनशील इलाकों में गिना जाता है. बीते दिनों इस कस्बे में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो चुकी है. पिछले साल ही आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों को ग्रेनेड अटैक में घायल कर दिया था.

Advertisement

वहीं, पिछले साल जुलाई माह में हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement