Advertisement

जम्मू -कश्मीर लाइट इन्फैंट्री का पहला अग्निवीर बैच यूनिट में जाने को तैयार

जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के अग्निवीरों के पहले जत्थे ने 24 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित एक शानदार समारोह में पासिंग आउट परेड किया और अब वे यूनिट में जाने के लिए तैयार हैं. 

जम्मू -कश्मीर लाइट इन्फैंट्री का पहला अग्निवीर बैच यूनिट में जाने को तैयार जम्मू -कश्मीर लाइट इन्फैंट्री का पहला अग्निवीर बैच यूनिट में जाने को तैयार
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के अग्निवीरों के पहले जत्थे ने 24 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित एक शानदार समारोह में पासिंग आउट परेड किया और अब वे यूनिट में जाने के लिए तैयार हैं. 

इस महत्वपूर्ण समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय सलामी के साथ हुई, इसके बाद शपथ ग्रहण, कमांडेंट द्वारा परेड की समीक्षा, अग्निवीरों की पाइपिंग और अग्निवीरों द्वारा राष्ट्र की सेवा के संकल्प के साथ खुद को समर्पित करने के साथ रेजिमेंटल गीत और राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ.

Advertisement
जम्मू -कश्मीर लाइट इन्फैंट्री का पहला अग्निवीर बैच यूनिट में जाने को तैयार

 
अग्निवीरों ने 1 जनवरी 2023 को अपना कठोर प्रशिक्षण शुरू किया. 24 सप्ताह के उनके प्रशिक्षण में उनकी शारीरिक फिटनेस, मानसिक रूप से मजबूती और उन्हें युद्ध में जीत हासिल करने का कौशल सिखाया गया है. 

प्रशिक्षण में उनके चरित्र निर्माण, रेजिमेंटल परंपराओं, सैन्य इतिहास और लोकाचार, भाईचारे और अविश्वसनीय भावना को आत्मसात करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया. देश भर में स्थित अपनी यूनिट में शामिल होने से पहले अग्निवीरों को सात सप्ताह के प्रशिक्षण से गुजरना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement