Advertisement

श्रीनगर से दिल्ली के लिए अब रात में भी प्लेन, गो एयर ने शुरू की सेवा

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली रात्रि उड़ान दिल्ली के लिए रवाना हुई. पहली रात्रि उड़ान सेवा का परिचालन गो एयर द्वारा किया गया है. विमान नई दिल्ली के लिए शाम सात बजकर 15 मिनट पर रवाना हुआ.

श्रीनगर से रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू (फोटो-ANI) श्रीनगर से रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू (फोटो-ANI)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • गो एयर ने शुरू की रात्रि उड़ान सेवा
  • चालक दल के कर्मियों को दी गई बधाई

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार रात दिल्ली के लिए गो एयर की पहली रात्रिकालीन उड़ान सेवा की शुरू हुई. इस मौके पर मौजूद प्रधान सचिव, उद्योग और वाणिज्य, रंजन प्रकाश ठाकुर ने चालक दल के कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर से रात्रि उड़ान सेवा का परिचालन शुरू होने से एक नए दौर की शुरुआत होगी. जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन ये विमान सेवा जम्मू कश्मीर के लिए हवाई संपर्क में सुधार के लिए बड़ा कदम है. इससे यहां के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि यहां के टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों की लंबे समय से रात्रि कालीन हवाई सेवा शुरू करने को लेकर मांग चली आ रही थी. अभी तक यहां से सिर्फ शाम तक की ही फ्लाइट थीं, रात्रि में विमान सेवा बंद रहती थी. 

प्रधान सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि रात्रि उड़ान सेवा से जहां पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, तो आर्थिक विकास में भी काफी मदद मिलेगी. वहीं रात्रिकालीन उड़ान सेवा शुरू होने से गर्मियों में यहां उड़ानों की संख्या में वृद्धि देखी जा सकेगी.

बता दें कि अभी तक इस एयरपोर्ट से शाम के बाद फ्लाइ​टों का संचालन बंद हो जाता था. इसे लेकर यहां के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे, कि रात्रिकालीन हवाई सेवा शुरू की जाए, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके, साथ ही रात्रि ठहराव भी बढ़ सके. माना जा रहा है कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रात्रिकालीन सेवा शुरू होने से  यहां के पर्यटन उद्योग की राह आसान होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement