Advertisement

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पांच विदेशी आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने पांच विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर ली है और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादी किए ढेर (प्रतीकात्मक फोटो) जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादी किए ढेर (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और पुलिस ने अपने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पांच विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर ली है और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर पुलिस के ADGP ने बताया कि सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान फिलहाल जारी है. 

Advertisement

अलर्ट पर हैं सुरक्षाबल

घाटी में बड़े आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि आतंकी अपने मंसूबो में कामयाब न हो पाएं. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाया होने से आतंकी बेचैन हैं और यह वजह है कि वो Security Forces और गैर-स्थानीय मजदूरों को टारगेट करने की साज़िश रच रहे हैं.  खुफिया एजेंसियों ने कुछ पाकिस्तानी आतंकियों की मूवमेंट भी जम्मू कश्मीर में ट्रैक की है.

विदेशी आतंकी भी सक्रिय

आपको बता दें कि इस समय घाटी में सक्रिय आतंकियों की संख्या 50 के आसपास है. इसके अलावा घाटी में वर्तमान में 20-24 विदेशी आतंकी हैं. केंद्रीय एजेंसियों  मुताबिक, 30-35 आतंकी स्थानीय हैं और बाकी विदेशी आतंकी हैं. पिछले महीने ही डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि हमने चारों तरफ से आतंक के इको सिस्टम को घेर लिया है. चाहे वह पत्थरबाजों पर कार्रवाई हो या अलगाववादी, फाइनेंसरों पर कार्रवाई हो या सीमा पार से ड्रोन के जरिए आने वाले हथियारों को जब्त करना हो. पुलिस और सुरक्षाबलों ने काफी हद तक आतंकवाद पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की है. जहां साल 2017 से जब आतंकियों की संख्या 350 थी, वही अब उनकी संख्या दो अंकों में आ गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement