Advertisement

भारत-पाकिस्तान की सेना के बीच फ्लैग मीटिंग आज, LOC पर बढ़ती गोलीबारी के बीच बड़ा फैसला

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की हालिया घटनाओं के बाद फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई है. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई पर सेना कड़ा विरोध दर्ज करा सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

सीमा पर पाकिस्तानी साइड से पिछले कुछ दिनों में फायरिंग की घटनाएं बढ़ती नजर आई हैं. इसे देखते हुए आज भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास चका दा बाग पॉइंट पर भारतीय सेना की पाकिस्तानी सेना के साथ फ्लैग मीटिंग होगी.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की हालिया घटनाओं के बाद फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई है. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई पर सेना कड़ा विरोध दर्ज करा सकती है.

गुलपुर में फायर किए थे 18 राउंड

हाल ही में 16 फरवरी को ही भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की घटना सामने आई थी. पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई थी. चिरीकोट 2 पीओजेके ब्रिगेड, रावलकोट के 24 एके बटालियन के सैनिकों ने गुलपुर में स्थित भारतीय साखेर सेना के एफडीएल-5 जेकेएलआई पर छोटे हथियारों से 18 राउंड फायर किए थे. हालांकि, भारतीय सेना ने इस उकसावे का त्वरित और सशक्त जवाब दिया था.

बट्टल में हुई गोलीबारी में जवान घायल

Advertisement

इससे पहले 14 फरवरी को भी जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई थी. इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना बट्टल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात जवान के साथ हुई थी. सीमा पार से आई गोली के कारण जवान घायल हो गया था, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement