Advertisement

सेना के मूवमेट को लेकर फर्जीवाड़ा, 53 लाख रुपये का पास कर दिया फर्जी बिल

जम्मू स्थित डिफेंस अकाउंट्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने 53 लाख रुपये का फर्जी बिल पास कर दिया. मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने डिफेंस अकाउंट्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • जम्मू,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

सेना के मूवमेंट को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आया है. जम्मू स्थित डिफेंस अकाउंट्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने 53 लाख 63 हजार रुपये के तीन फर्जी बिल पास कर दिए. मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने डिफेंस अकाउंट्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

ये फर्जी बिल साल 2016 में गुवाहाटी स्थित सेना की यूनिट के जम्मू के इलाके में मूवमेंट करने के नाम पर पास किए गए हैं. हालांकि हकीकत यह है कि गुवाहाटी स्थित सेना की जिस यूनिट के मूवमेंट का बिल पास किया गया, उसने कभी ऐसी कोई मूवमेंट की ही नहीं थी.

Advertisement

इसके बाद मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है. यह पहला मौका नहीं है, जब सेना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इससे पहले इसी तरह का एक करोड़ रुपये का फर्जी बिल पास करने का मामला सामने आ चुका है. सूत्रों के मुताबिक यह फर्जी बिल सेना की दूसरी यूनिट के नाम पर पास किया गया था. एक करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के महज एक साल बाद यह दूसरा मामला सामने आया है.

इस ताजा मामले में जम्मू स्थित डिफेंस अकाउंट्स डिपार्टमेंट (उत्तरी कमान) के प्रिंसिपल कंट्रोलर की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें कहा गया है कि साल 2016 में ऑफिस के रिकॉर्ड क्लर्क अश्वनी कुमार और सतीश कुमार नाम के शख्स ने सेना के मूवमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा किया. इसके चलते सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ.

Advertisement

ये तीनों बिल मार्च 2016 में पास किए गए. इसमें दावा किया गया कि गुवाहाटी से सेना की नई यूनिट 604SIU ने जम्मू को मूवमेंट किया. हालांकि सच्चाई यह है कि ऐसी किसी यूनिट ने जम्मू कश्मीर को मूवमेंट नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement