Advertisement

पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव, उमर समेत पूरा परिवार क्वारनटीन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फारूक के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. फारूक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरा अब्दुल्ला परिवार क्वारनटीन हो गया है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (File Photo) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके दी जानकारी
  • संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन होने की सलाह

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फारूक के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. फारूक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरा अब्दुल्ला परिवार क्वारनटीन हो गया है. इसके साथ ही उमर ने संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन होने की सलाह दी है.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, 'मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उनमें कुछ लक्षण दिख रहा है, जब तक हम खुद का टेस्ट नहीं करवाते हैं, तबतक मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ क्वारनटीन रहूंगा, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए सभी लोग अनिवार्य सावधानी बरतें.'

Advertisement

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारूक अब्दुल्ला के स्वस्थ होने की कामना की है.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SCHEMES) में ली थी. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था कि उनके पिता और माता ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली. साथ ही उमर ने दूसरों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की थी.

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा था, 'स्कीम्स, श्रीनगर के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद. आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मेरी मां की पहली कोविड वैक्सीन की डोज ली. मेरे पिता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इम्यूनो सप्रेसेंट होने सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. अगर वह वैक्सीन लगवा सकते हैं, तो आप भी लगवा सकते हैं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement