Advertisement

मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए: भीम सिंह

भीम सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राष्ट्रपति या संसद मामले की जांच करवाने में नाकाम रहते हैं तो वह सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे.

भीम सिंह भीम सिंह
स्‍वपनल सोनल
  • श्रीनगर,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST

जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीम सिंह ने दिल्ली स्थित AIIMS में मुफ्ती मुहम्मद सईद की 7 जनवरी को हुई मौत के मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों से यह जांच करवाए जाने की जरूरत है कि मुफ्ती सईद का निधन किन हालात में हुआ.

 

भीम सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राष्ट्रपति या संसद मामले की जांच करवाने में नाकाम रहते हैं तो वह सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुफ्ती मुहम्मद सईद महान राष्ट्रवादी थे. मुफ्ती ने जम्मू में आरएसएस से संबंधित मंत्रियों के पर कतरे थे और राष्ट्र विरोधी तत्वों का मुंह बंद कर दिया था. मुफ्ती की अचानक मौत से जांच की जरूरत महसूस की जा रही है.'

Advertisement

'कश्मीर और जम्मू अलग-अलग राज्य बने'
उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह राष्ट्र हित को देखते हुए इस ओर कदम उठाए. भीम सिंह ने कहा कि राज्य का पुनर्गठन किया जाना चाहिए. कश्मीर और जम्मू को अलग-अलग राज्य बनाकर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का लोगों को विकल्प देना चाहिए.

मार्च में तीन सम्मेलन का आयोजन
यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि गुलाम कश्मीर जिसमें मुजफ्फराबाद शामिल है, को यह विकल्प देना चाहिए कि वह जम्मू को चुने या किसी और को. भीम सिंह ने कहा कि मार्च में तीन सम्मेलन किए जाएंगे, जिसमें सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल कर विचार विमर्श होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement