Advertisement

पूर्व मंत्री इमराज रजा ने महबूबा के खिलाफ खोला मोर्चा, PDP में भाई-भतीजावाद का आरोप

इमरान ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी को न केवल पार्टी के रूप में नाकाम किया बल्कि अपने पिता के सपनों को तोड़ा है. उन्होंने महबूबा पर पार्टी और पूर्व पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी
अनुग्रह मिश्र
  • श्रीनगर,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और प्रभावशाली शिया नेता इमरान रजा अंसारी ने सोमवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए उनपर भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया. इमरान ने आरोप लगाया कि महबूबा ने अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के उन सपनों को तोड़ दिया जो उन्होंने देखे थे.

इमरान ने न्यूज एजेंसी से कहा कि महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी को न केवल पार्टी के रूप में नाकाम किया बल्कि अपने पिता के सपनों को तोड़ा है. उन्होंने महबूबा पर पार्टी और पूर्व पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया.

Advertisement

पूर्व मंत्री इमरान ने राजनीति में नए उतरे तस्दुक मुफ्ती को इस साल कैबिनेट मंत्री बनाने और महबूबा के रिश्तेदार सरताज मदनी को पार्टी में अहम पद देने के परोक्ष संदर्भ में कहा, ‘यह एक परिवार का शो बन गया था जिसे भाइयों, चाचाओं और अन्य रिश्तेदारों द्वारा चलाया जा रहा था. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ‘फैमिली डेमोक्रेटिक पार्टी’ बन गई है.’

पीडीपी अध्यक्ष के एक अन्य रिश्तेदार फारूक अंद्राबी को भी कुछ समय के लिए मंत्री बनाया गया था. इमरान ने दावा किया कि उन्होंने महबूबा से कई बार कहा था कि ये रिश्तेदार आपको अक्षम बनाएंगे लेकिन उन्होंने सरकार गिरने तक इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. इमरान अंसारी पट्टन सीट से पीडीपी विधायक हैं जबकि उनके रिश्तेदार जादीबल क्षेत्र से पार्टी विधायक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement