
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने मच्छल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकियों को ढेर कर दिया. ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन मे चारों आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकी किस संगठन के थे और कौन थे, अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है. सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में मार गिराया. ये आतंकी पीओजेके से हमारी तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.
इससे पहले 15 जून को कुपवाड़ा में एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया था.