Advertisement

'जाओ दिल्ली, सरकार से बोलो पाकिस्तान से बातचीत करे' सदन में बीजेपी विधायक से बोले NC नेता

बुधवार को विधानसभा में बोलते हुए एनसी नेता अली मोहम्मद सागर ने बीजेपी विधायकों से कहा, दिल्ली जाकर सरकार से पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने के लिए कहें, तभी हमारी समस्याओं का समाधान होगा. सागर के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा. (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर विधानसभा. (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता अली मोहम्मद सागर ने बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए पाकिस्तान से बातचीत की मांग की. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर देश में माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस महात्मा गांधी की फिलोस्पी को फॉलो करती है, गोडसे की फिलोस्पी को नहीं.

Advertisement

बुधवार को विधानसभा में बोलते हुए एनसी नेता अली मोहम्मद सागर ने बीजेपी विधायकों से कहा, दिल्ली जाकर सरकार से पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने के लिए कहें, तभी हमारी समस्याओं का समाधान होगा.

'NC फॉलो करती है गांधी की फिलोस्पी'

उन्होंने बीजेपी पर देश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा की नीतियों के कारण देश में सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस गांधी की फिलोस्पी को, गोडसे के नहीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने भाजपा विधायकों से कहा, 'हमें गांधी के रास्ते पर चलना चाहिए, गोडसे के रास्ते पर नहीं.'

बीजेपी MLA ने किया पटलवार

समाचार एजेंसी के अनुसार, सागर के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते. पाकिस्तान के साथ बातचीत पर जोर देना उनके DNA का हिस्सा बन गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की अगुआई में बने गठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. नेशनल कांफ्रेंस ने चुनाव में सबसे ज़्यादा 42 सीटों पर जीत हासिल की तो कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं, जबकि सीपीएम को 1 सीट मिली. इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल रही बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement