Advertisement

जम्मू-कश्मीर: मार्च तक 4 जगहों से हटेगी इंडियन आर्मी

भारतीय सेना श्रीनगर स्थित 212 एकड़ के टट्टू ग्राउंड सहित जम्मू-कश्मीर के चार बड़े इलाकों को मार्च के आखिर तक खाली कर देगी. बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के लिए यह मुद्दा पीडीपी की मांगों में शामिल था.

जम्मू-कश्मीर के चार इलाकों से मार्च तक हटेगी सेना जम्मू-कश्मीर के चार इलाकों से मार्च तक हटेगी सेना
अंजलि कर्मकार
  • जम्मू,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

भारतीय सेना श्रीनगर स्थित 212 एकड़ के टट्टू ग्राउंड सहित जम्मू-कश्मीर के चार बड़े इलाकों को मार्च के आखिर तक खाली कर देगी. बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के लिए यह मुद्दा पीडीपी की मांगों में शामिल था.

राज्यपाल ने की घोषणा
गुरुवार रात राज्यपाल एनएन वोहरा और उत्तरी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा के बीच बैठक हुई, जिसके बाद राज्यपाल ने इसकी घोषणा की. बैठक में मुख्य सचिव बीआर शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

कहां-कहां से हटेगी आर्मी
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह सहमति बनी कि सेना की उत्तरी कमान जम्मू विश्वविद्यालय परिसर के पास 16.30 एकड़ जमीन, श्रीनगर के टट्टू ग्राउंड में 212 एकड़ जमीन, अनंतनाग के हाईग्राउंड स्थित 456.60 कनाल जमीन और करगिल के निचले खुरबा थांग स्थित जमीन से सेना हटा ली जाएगी. इन्हें जम्मू-कश्मीर सरकार को सौंप दिया जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement