Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 10वीं और 12वीं के स्कूल खोलने के आदेश, 50 प्रतिशत से ज्यादा हाजिरी नहीं

अगर किसी छात्र, शिक्षक या अन्य स्कूल स्टाफ को कफ, ठंड लगने या फीवर की शिकायत होती है तो उन्हें स्कूल परिसर के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाएगा. स्कूल के हेड को यह सुनिश्चित करना होगा कि परिसर के अंदर सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

10वीं 12वीं के खुलेंगे स्कूल (सांकेतिक फोटो) 10वीं 12वीं के खुलेंगे स्कूल (सांकेतिक फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • 10वीं और 12वीं के खोले जाएंगे स्कूल
  • जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी किए निर्देश
  • स्कूलों को सुनिश्चिचत करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल

जम्मू-कश्मीर सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब से 10वीं और 12वीं के स्कूल 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे. कॉलेज, विश्वविद्यालय, सिविल सर्विस के लिए कोचिंग सेंटर, इंजीनियरिंग और  NEET को भी वैक्सीन लिए हुए छात्र और स्टाफ के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. बाकी के सभी क्लास बंद रहेंगे.

हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 12वीं क्लास के लिए भी अनुमति 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही दी गई है. इसके साथ ही सारे छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ का वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है. हालांकि इसके लिए भू सभी छात्रों और उनके मां-बाप की सहमति लेनी होगी. स्कूल परिसर पूरी तरह से सैनेटाइज्ड होनी चाहिए. इसके साथ ही स्कूल के गेट पर वैक्सीनेशन को लेकर स्क्रीनिंग होनी चाहिए. 

Advertisement

इनमें से अगर किसी छात्र, शिक्षक या अन्य स्कूल स्टाफ को कफ, ठंड लगने या फीवर की शिकायत होती है तो उन्हें स्कूल परिसर के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाएगा. स्कूल के हेड को यह सुनिश्चित करना होगा कि परिसर के अंदर सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. यह सारे नियम 10वीं क्लास के स्कूलों के लिए भी मान्य हैं. 

तमिलनाडु में स्कूल खुलने के 3 दिन बाद ही आने लगे पॉजिटिव मामले

तमिलनाडु में स्कूल खुलने के तीन दिन बाद ही कोरोना वायरस के 5 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें चार छात्र और एक स्कूल टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के ये मामले तमिलनाडु के नमक्कल, कुड्डालोर, थंजावुर और अरियालुर से आए हैं. मतलब, स्कूल खुलने के बाद से तमिलनाडु के तीन जिलों में ये 5 लोग कोविड संक्रमित मिले हैं. 

Advertisement

बता दें कि राज्य में 1 सितम्बर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया था. इसके अलावा कर्नाटक के एक नर्सिंग कॉलेज के भी 32 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. तमिलनाडु के नमक्कल में एक 10 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है, वह ऑफलाइन क्लास के लिए स्कूल गया था. पॉजिटिव पाया गया छात्र मणिक्कमपलयम गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता है. गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. फिलहाल हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. 

और पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम एकता, वोट की चोट...मुजफ्फरनगर महापंचायत में टिकैत के भाषण के क्या हैं मायने?

उसके साथ क्लास में मौजूद छात्रों का भी कोविड टेस्ट हो चुका है, राहत की बात यह है कि सब नेगेटिव आए हैं. बाकी टीचर्स और छात्रों का भी अभी टेस्ट होगा. प्रशासन मानकर चल रहा है बच्चे को संक्रमण घर, आसपास से भी हो सकता है.

थंजावुर: 928 लोगों की जांच हुई, एक छात्रा संक्रमित मिली थंजावुर में कुंडवई नचियार राजकीय महिला आर्ट कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. यहां कॉलेज में स्कूल खुलने के साथ साथ 928 स्टूडेंट्स, प्रोफेसर और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया था. इनमें से 1 छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद उस छात्रा के क्लास की सभी 30 स्टूडेंट्स को आईसोलेट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement