Advertisement

J&K: बांदीपोरा में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड अटैक, SPO जुबैर अहमद शहीद, 4 जवान घायल

Jammu & Kashmir Attack : सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बांदीपोरा ग्रेनेड हमले में एसपीओ जुबैर अहमद शहीद. बांदीपोरा ग्रेनेड हमले में एसपीओ जुबैर अहमद शहीद.
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • आतंकियों के हमले में पुलिस अधिकारी शहीद
  • जम्मू कश्मीर पुलिस में SPO थे जुबैर अहमद
  • 4 घायल जवान अस्पताल में भर्ती

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक कर दिया. इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ शहीद हो गए और 4 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस बीच, सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'आजतक' को बताया, निशात पार्क के पास आतंकवादियों ने नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी को जवाबी कार्रवाई करते समय अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं, 4 जवान घायल हो गए. इन घायलों में एक सीमा सुरक्षा बल (BSF) और 3 पुलिस के जवान शामिल हैं. 

घाटी में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आंतकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मालूम हो कि भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस समेत दूसरे सुरक्षा बल कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पिछले रविवार को ही बारामूला में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से आने वाले 18 करोड़ के ड्रग्स जब्त कर दहशतगर्दों की कमर तोड़ दी थी.  

इससे पहले, बीते सोमवार को आतंकियों ने गांदरबल जिले के चापरगुंड इलाके में  सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बंकर पर गेनेड फेंककर हमला कर दिया था. गनीमत यह रही कि यह हथगोला बंकर पर न गिरते हुए सड़क पर जाकर गिरा और फट गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था. 

Advertisement

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. जनवरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के खिलाफ 11 मुठभेड़ें हुई हैं. इनमें 21 आतंकी ढेर हुए हैं. पिछले 2 महीने में जम्मू कश्मीर में 9 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं. 

जम्मू में रहस्यमयी ब्लास्ट

उधर, आज शाम जम्मू के संजय नगर में रहस्यमयी धमाके से दहशत पसर गई. एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने 'आजतक' को बताया कि विस्फोट बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे कूड़े के ढेर में हुआ था. बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से संभवत: नीचे पड़े कचरे में आग लग गई. इस दौरान कोई ज्वलनशील चीज फट गई, जिससे ब्लास्ट की आवाज आई. कोई बड़ी बात नहीं है. सिलिंडर ब्लास्ट नहीं हुआ और कोई आतंकी एंगल भी नहीं है. पुलिस अफसर ने लोगों से अनुरोध किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. आगे की जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement