Advertisement

जम्मू कश्मीर के रामबन में पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड अटैक, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे. जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार की सुबह-सुबह ही आतंकियों ने पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड अटैक कर दिया. पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड अटैक की ये घटना रामबन जिले के गूल थाना क्षेत्र की है. मौके से एक लेटर भी बरामद हुआ है जिसमें JKGF ने घटना की जिम्मेदारी ली है.

रामबन जिले में पुलिस फोर्स पर हमले के बाद सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटोः पीटीआई) रामबन जिले में पुलिस फोर्स पर हमले के बाद सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

जम्मू कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट हैं वहीं आतंकी भी. जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर चुके आतंकी आए दिन आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. अब जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आतंकी हमले की घटना सामने आई है.

मंगलवार की सुबह-सुबह ही आतंकियों ने पुलिस फोर्स पर हमला कर दिया. पुलिस फोर्स पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड अटैक की ये घटना रामबन जिले के गूल थाना क्षेत्र की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों ने जहां पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड से हमला किया, वहां एक पत्र भी मिला है.

Advertisement

जम्मू कश्मीर पुलिस में जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा है कि घटनास्थल से एक लेटर मिला है. इस लेटर में जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) ने घटना की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा है कि पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

जम्मू जोन के एडीजी मुकेश सिंह ने ये भी बताया है कि पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड हमले के बाद मौके पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ ही सेना के जवानों को भी भेजा गया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement