Advertisement

Jammu Kashmir News: बॉर्डर पार से ड्रोन से भेजे जा रहे थे 7 ग्रेनेड और बम, कठुआ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Jammu Kashmir News: बॉर्डर पार से एक ड्रोन आ रहा था. इसके जरिए 7 ग्रेनेड औऱ बम भेजे जा रहे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी के साथ ग्रेनेड को मार गिराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुरक्षाबलों ने ड्रोन को तबाह कर दिया सुरक्षाबलों ने ड्रोन को तबाह कर दिया
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • सुबह गश्ती के वक्त देखा गया था ड्रोन
  • अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई

 Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बॉर्डर पार से आ रहे एक ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि घटना कठुआ के राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक की है. लेकिन सुरक्षाबलों ने ड्रोन को तबाह कर दिया. ड्रोन के साथ एक पेलोड भी था. 7 यूबीजीएल ग्रेनेड और 7 बम बरामद किए गए हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सुबह-सुबह तलाशी दल नियमित रूप से भेजा जा रहा था. सुबह खोजी दल ने सीमा की ओर से आ रहे एक ड्रोन को देखा और ड्रोन को मार गिराया गया. इस घटना के बाद 30 जून से शुरू होने वाली श्रीअमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

कठुआ के एसएसपी ने बताया कि एक ड्रोन मार गिराया है. ड्रोन के साथ एक पेलोड भी था. आगे की कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं. 

इससे पहले दीवान बाघ इलाके में आतंकियों ने एक वाइन शॉप को अपना निशाना बनाया था. दहशतगर्दों ने दुकान पर ग्रेनेड फेंक दिया गया था. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि तीन घायल हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी TRF नाम के संगठन ने ली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement