Advertisement

LoC पर 2 PAK घुसपैठिये ढेर, गुरेज सेक्टर में सेना ने 4 आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक ग्रुप को भारतीय सेना ने घेर लिया है. खबरों की मानें, अभी भी 3-4 घुसपैठियों को सेना ने घेर लिया है. इसके अलावा भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में भी गोलीबारी चल रही है.

एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश
शुजा उल हक
  • गुरेज सेक्टर, J&K,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक ग्रुप को भारतीय सेना ने घेर लिया है. इस दौरान सेना ने दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया है, वहीं 3-4 आतंकियों को घेर लिया है. अभी भी इनकी तलाश जारी है. इसके अलावा भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में भी गोलीबारी चल रही है.

इससे पहले भी पिछले माह ही के दिनों में गुरेज सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकी को मार गिराया था. सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए आतंकी के पास एक हथियार बरामद हुआ है. वहीं इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है.

Advertisement

सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल था. एनकाउंटर अब भी जारी है. आतंकियों से मुठभेड़ अनंतनाग के ब्राकपोरा इलाके में हुई. आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement