Advertisement

श्रीनगर: एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सेना के जवान के बैग से बरामद हुआ ग्रेनेड, पूछताछ में जुटी पुलिस

श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान से जिंदा हथगोला बरामद हुआ है. हथगोला मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. जवान तमिलनाडु का रहने वाला बालाजी संपत है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • बैगेज की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ बरामद
  • उसे श्रीनगर से चेन्नई होते हुए दिल्ली जाना था

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान के बैग से कथित तौर पर एक जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उसे हवाईअड्डे से हिरासत में ले लिया. जवान की पहचान तमिलनाडु निवासी बालाजी संपत के रूप में हुई है. उसे इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से चेन्नई होते हुए दिल्ली जाना था.

अधिकारियों ने कहा कि सेना के जवान के बैग से स्क्रीनिंग के दौरान एक जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया. उसे आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

Advertisement

'हाइब्रिड' आतंकी गिरफ्तार
पिछले कुछ महीनों में जम्मू कश्मीर में कई आतंकवदियों को मार गिराया गया है. इसे देखते हुए हर जगह कड़ी सुरक्षा है. सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और श्रीनगर जिलों से दो 'हाइब्रिड' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, कुलगाम पुलिस एंड आर्मी (34 आरआर) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम यामीन यूसुफ भट है. 

पुलिस के अनुसार, उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक पिस्तौल, दो ग्रेनेड और 51 पिस्टल की गोलियां बरामद की गईं. पुलिस ने कहा कि एक और 'हाइब्रिड' आतंकवादी को शहर के नौगाम इलाके से गिरफ्तार किया गया.

श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, एक विशेष इनपुट पर श्रीनगर पुलिस और (50 आरआर) ने श्रीनगर के नौगाम से बडगाम के मुछवा के शेख शाहिद गुलजार नाम के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा गोला बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. उसपर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

जम्मू कश्मीर से PAK पढ़ने जाने वाले युवाओं का ऐसा हो रहा ब्रेनवॉश
उधर, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के नए प्लान का खुलासा हुआ है. जम्मू कश्मीर से PAK पढ़ने जाने वाले युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये युवा जब पाक से लौटते हैं तो आतंकी बनकर वापस आते हैं और जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देते हैं. भारतीय एजेंसियों ने पड़ोसी देश के इस प्लान को डिकोड किया है. पिछले कुछ समय में सुरक्षाबलों ने घाटी में 17 कश्मीरी आतंकियों को मार गिराया है. ये सभी वैध यात्रा दस्तावेज पर पाकिस्तान गए थे और वापस आकर आतंकी के तौर पर सक्रिय हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement