Advertisement

J-K: बर्फबारी से गुलजार हुई घाटी, सैलानियों की दस्तक से बढ़ी रौनक

भारी बर्फबारी से थोड़ी मुश्किलें जरूर बढ़ी हैं लेकिन कोरोना संकट के बीच ठप पड़े पर्यटन को फायदा मिला है. नए साल का जश्न मनाने कश्मीर आए कई लोग उड़ानें रद्द होने से घाटी में ही फंसे हुए हैं लेकिन उन्हें इसकी शिकायत नहीं है. कश्मीर का नजारा देख पलभर के लिए ये लोग सबकुछ भूल चुके हैं.

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद सैलानियों की संख्या बढ़ गई है. जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद सैलानियों की संख्या बढ़ गई है.
शुजा उल हक
  • श्रीनगर ,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी
  • पर्यटन व्यवसाय में हो रहा इजाफा

जम्मू कश्मीर में नए साल की शुरुआत में बर्फबारी के साथ ही घाटी गुलजार हो गई है. बर्फ की सफेद चादर ओढ़े कश्मीर में सैलानियों की दस्तक से पर्यटन व्यवसाय को मदद मिली है. भारी बर्फबारी से थोड़ी मुश्किलें जरूर बढ़ी हैं लेकिन कोरोना संकट के बीच ठप पड़े पर्यटन को फायदा मिला है.नए साल का जश्न मनाने कश्मीर आए कई लोग उड़ानें रद्द होने से घाटी में ही फंसे हुए हैं लेकिन उन्हें इसकी शिकायत नहीं है. कश्मीर का नजारा देख पलभर के लिए ये लोग सबकुछ भूल चुके हैं.

Advertisement

घाटी में हनीमून मनाने हए महाराष्ट्र के कपल ऋषभ और अमी को घाटी काफी रास आ रही है. उनका कहना है कि उनके कई रिश्तेदारों के कहने पर ये हनीमून के लिए कश्मीर आए और अब उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. गुलमर्ग में हनीमून सेलिब्रेट करने आए ऋषभ कहते हैं, हम काफी खुश हैं कि हम कश्मीर आए. वो कहते हैं कि वह देश के कई राज्यों में घूमे हैं लेकिन कश्मीर का अनुभव उनके लिए बिल्कुल अलग है. घाटी के लोगों की मेहमानवाजी से वो काफी खुश हैं यह उनके लिए बिल्कुल अलग अनुभव है.

गुजरात से अपनी पत्नी के साथ श्रीनगर घूमने आए विकास पटेल कहते हैं उन्होंने कश्मीर के बारे में जैसा सुना था यह बिल्कुल वैसा ही है. कश्मीर के बारे में उन्होंने जितना सुना था कश्मीर उससे ज्यादा सुंदर है. वो कहते हैं कि उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि वह कश्मीर घूमने आए.

Advertisement

नई दिल्ली के अमित दुबे अपनी मंगेतर के साथ कश्मीर में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आए हैं. उनका सपना था कि वह अपना प्री वेडिंग फोटोशूट कश्मीर में कराएं और अब उन्हें ऐसा करने से काफी अच्छा लग रहा है. वो कहते हैं कि शादी के बाद वह फिर से कश्मीर आना चाहेंगे.

देखें-आजतक LIVE TV

कोरोना संकट के बीच जो लोग यूरोपीय देशों की यात्रा करना चाहते थे उन लोगों के लिए कश्मीर एक बेहतर विकल्प के तौर पर साबित हुआ है. अन्य शहरों की तुलना में यहां कोरोना के मामले भी कम हैं और यहां पर्यटकों का आना भी आसान है. अपने परिवार के साथ यहीं छुट्टियां मनाने आए राहुल शर्मा कहते हैं कि देश के बाहर घूमने जाना आसान नहीं है ऐसे में हमने कश्मीर को चुना. हम खुश हैं कि हमने कश्मीर को चुना यह काफी खूबसूरत है और हम यहां बार-बार आना चाहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement