Advertisement

कश्मीर में बर्फबारी के बीच सोनमर्ग में बर्फीला तूफान, यातायात प्रभावित, मौसम पर जानें क्या है अलर्ट

सोनमर्ग में बर्फीला तूफान आने की वजह से इलाके में 4 फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है. वहीं, जोजिला में 6 फीट तक बर्फ जमी है. सड़कों पर बर्फ जमने की वजह से कई क्षेत्रों में आवागमन मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि कश्मीर में 21 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Jammu Kashmir Weather Jammu Kashmir Weather
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पश्चिमी विभोक्ष के चलते भारी बर्फबारी और बारिश देखने को मिल रही है. सोनमर्ग में बर्फीला तूफान आने की वजह से वहां 4 फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है. वहीं, जोजिला में 6 फीट तक बर्फ जम गई है. सड़कों पर बर्फ जमने की वजह से कई क्षेत्रों में आवागमन मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि कश्मीर में 21 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

सोनमर्ग में आया बर्फीला तूफान
श्रीनगर में तेज हवाओं के चलने की वजह से हाउस बोट में ठहरे पर्यटकों के लिए बाहर आना और सड़क के किनारे तक पहुंचना मुश्किल हो गया. वहां, मौजूद राजा याकूब साहब की मदद और समर्थन से हाउस बोट में फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

 कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

सोनमर्ग और गुलमर्ग में भारी बर्फबारी होने के कारण अधिकारियों ने श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद कर दिया. वहीं, बर्फबारी की वजह से कई सड़कें प्रभावित हुई हैं. इससे कनेक्टिविटी भी बाधित हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर डेरा जमाए हुए है, जिसके कारण कश्मीर में जमकर बर्फबारी और बारिश हो रही है. 



श्रीनगर का मौसम
श्रीनगर में 22 फरवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं. IMD के अनुसार, श्रीनगर में 21 और 22 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 23 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है. इस पूरे हफ्ते श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -3 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और अधिकतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement