Advertisement

कश्मीर में पत्थरबाजों को धर्म के नाम पर भड़काने की नई चाल, आतंकी का वीडियो वायरल

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी जाकिर मूसा का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो कश्मीर के नौजवानों को इस्लाम के नाम भड़काने की कोशिश कर रहा है. इतना ही नहीं वो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को भी सरकार का साथ छोड़ने की धमकी देता दिख रहा है.

आतंकी जाकिर मूसा आतंकी जाकिर मूसा
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी जाकिर मूसा का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो कश्मीर के नौजवानों को इस्लाम के नाम भड़काने की कोशिश कर रहा है. इतना ही नहीं वो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को भी सरकार का साथ छोड़ने की धमकी देता दिख रहा है.

दक्षिण कश्मीर में हिजबुल कमांडर
आतंकी जाकिर अहमद भट्ट उर्फ जाकिर मूसा दक्षिण कश्मीर में हिजबुल की कमान संभाल रहा है. कश्मीर में आतंक को हवा देने की ये नई कोशिश है.

Advertisement

पत्थरबाजों का पाठ पढ़ा रहा आतंकी
इस वीडियो में आतंकी पत्थरबाजों का पाठ पढ़ा रहा है. पत्थरबाज़ी का इस्तेमाल आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में खलल डालने, आतंकवादियों को बचाने और बच निकलने के रणनीतिक पैंतरे की तरह हो रहा हो था. पर जाकिर मूसा के ताजा वीडियो से साफ हो गया इसके मंसूबे ना सिर्फ नौजवानों को पत्थरबाजी के खूनी खेल खलने में ढकेलने के हैं बल्कि उन्हें इस्लाम के नाम पर बरगलाने के भी हैं.

पुलिस के नौजवानों को धमकी
आतंकी मूसा के मकसद को समझना मुश्किल नहीं. वो आईएसआईएस और तालिबान की तर्ज पर कश्मीर में भी शरिया कानून का हिमायती है. वीडियो में आतंकी मूसा जम्मू-कश्मीर पुलिस के नौजवानों को धमकी भी दे रहा है और कह रहा है कि फौज का साथ देना छोड़ दें.

Advertisement

पाकिस्तान के इशारे पर पत्थरबाज़ी प्लान
कश्मीर में यह पत्थरबाज़ी प्लान पाकिस्तान के इशारे पर चल रहा है इसके सबूतों के लिए किसी गहरी तफ्तीश की जरूरत नहीं.. अक्सर पत्थरबाज़ पाकिस्तानी झंडे के साथ नजर आ भी जाते हैं. परेशानी दरअसल उन लोगों की है जो अमन चैन से रहना चाहते हैं लेकिन घाटी में आग लगानेवालों के मंसूबों के चलते परेशानी झेल रहे हैं. आतंकी के इस वीडियो की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement