Advertisement

J-K: पुलवामा में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी तारिक पंडित गिरफ्तार

अधिकारियों के मुताबिक, 'पकड़े गए आतंकी की कुछ समय से निगरानी की जा रही थी और उसे पुलवामा जिले में सेना की ओर से लगाए गए नाके से गिरफ्तार कर लिया गया.'

पुलवामा में आतंकवाद विरोधी अभि‍यान के तहत गिरफ्तार पुलवामा में आतंकवाद विरोधी अभि‍यान के तहत गिरफ्तार
स्‍वपनल सोनल/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 28 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना ने आतंकवाद-विरोधी अभियान के तहत शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी तारिक पंडित को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि हिजबुल के तकनीकी कुशल कमांडर बुरहान वानी के करीबी सहयोगी तारिक को पुलवामा शहर के बाहरी इलाके से वाहनों की तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया.

अधिकारियों के मुताबिक, 'पकड़े गए आतंकी की कुछ समय से निगरानी की जा रही थी और उसे पुलवामा जिले में सेना की ओर से लगाए गए नाके से गिरफ्तार कर लिया गया.' आतंकी के पास से एक 9एमएम पिस्टल बरामद किया गया है. इसके अलावा दो चीनी गेनेड और अन्य दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं. मामले में तारिक के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है और उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया.

Advertisement

फेसबुक पर डाली थी राइफल के साथ तस्वीर
पंडित उन 11 आतंकियों में से है, जिन्होंने पिछले साल फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया बेवसाइट्स पर राइफलों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं. यह सभी हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान के नेतृत्व में काम करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement