Advertisement

ढेर हुआ हिजबुल का पोस्टर ब्वॉय बुरहान, जम्मू-कश्मीर में बंद का ऐलान, उमर ने छेड़ा सियासी राग

बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव बढ़ गया है. बुहरान के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे को बंद कर दिया है. इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

मारा गया आतंकी बुरहान वानी मारा गया आतंकी बुरहान वानी
स्‍वपनल सोनल/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ख‍िलाफ कार्रवाई में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सेना और स्थानीय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय और टॉप कमांडर बुरहान वानी मारा गया है. बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव बढ़ गया है. बुहरान के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे को बंद कर दिया है. इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

Advertisement

अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान ढेर
बुरहान के सिर पर 10 लाख का इनाम था. जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मुठभेड़ में बुरहान मारा गया. वह दक्ष‍िण कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. बुरहान की मौत की खबर फैलने के तुरंत बाद श्रीनगर में पाकिस्तान समर्थक नारे सुनाई देने लगे. लोग सड़कों पर उतर आए और टायरें जलाने लगे. शहर के प्रमुख इलाके में कर्फ्यू जैसी बंदिशें लगा दी गई है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के चीफ के. राजेंद्र ने 21 साल के बुरहान के मारे जाने की पुष्टि‍ की है. उन्होंने कहा, 'हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी एनकाउंटर में मारा गया है.' एनकाउंटर में दो और आतंकी मारे गए हैं, जिनमें एक की पहचान सरताज अहमद शेख के रूप में हुई है जबकि तीसरे की शि‍नाख्त नहीं हो पाई है.

Advertisement

अनंतनाग और त्राल में स्थि‍त‍ि तनावपूर्ण
दूसरी आेर, एनकाउंटर के ठीक बाद अनंतनाग और त्राल में स्थि‍ति तनावपूर्ण है. एहतियातन जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. स्कूल हेडमास्टर के बेटे बुरहान ने 2010 में आतंकी संगठन ज्वॉइन किया था. देखते ही देखते वह हिजबुल का टॉप कमांडर बन गया.

एनकाउंटर पर सियासत शुरू
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी और एसएएस गिलानी ने बुरहान के एनकाउंटर के खि‍लाफ सूबे में बंद का आह्वान किया है, वहीं राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बुरहान के एनकाउंटर को लेकर नया सियासी सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बुरहान न तो पहला है और न आखि‍री. युवाओं के बंदूक थामने की समस्या का राजनीतिक हल ढूंढना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement