Advertisement

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 3 घायल

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक स्कॉर्पियो सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हादसे कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मीर बाजार इलाके में हादसा.  मीर बाजार इलाके में हादसा.
aajtak.in
  • कुलगाम,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को एक स्कॉर्पियो सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

वहीं, हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर निपोरा मीर बाजार इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है और तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. 

ये भी पढ़ें- AIRBAG क्यों है जरूरी... सड़क हादसे का ये वीडियो आपकी आंखें खोल देगा! जानें कैसे काम करता है ये सेफ्टी फीचर

'ईंट से भरे ट्राले से Hyundai Creta कार टकरा गई'

बता दें कि ऐसा ही हादसा 23 मई की सुबह 7 के आसपास ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया. जहां ईंट से भरे ओवरलोड ट्राले से Hyundai Creta कार टकरा गई. इस हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी सवारियां अंदर ही फंस गईं. 

Advertisement

'मां-बेटी की हालत खतरे से बाहर'

काफी देर तक कार में फंसी मां-बेटी चीखती-चिल्लाती रहीं. बहुत ही मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला जा सका. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए. वहीं, गाड़ी का इंजन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल, मां-बेटी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement