Advertisement

AK सीरीज की 8 राइफल, 'I Love Pakistan' वाले गुब्बारे और..., उरी में आतंकी साजिश नाकाम

कश्मीर संभाग के उरी में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. खुफिया इनपुट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है. इस बरामदगी के बाद सुरक्षाबल इलाके में पैनी नजर बनाए हुए हैं.

बरामद हथियार और गोलाबारूद बरामद हथियार और गोलाबारूद
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

कश्मीर संभाग में उरी के हथलंगा सेक्टर में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. इस बरामदगी से एक बार फिर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश हुआ है.

सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को दिया अंजाम

Advertisement

सैन्य प्रवक्ता श्रीनगर के मुताबिक, हथलंगा सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशों और हथियार गिराने के बारे में खुफिया इनपुट मिला था. इस पर एलओसी से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किए गए.

AK सीरीज की 8 राइफल, 804 कारतूस और 48 मैगजीन

इसी क्रम में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने हथलंगा सेक्टर में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई. इसमें AK सीरीज की 8 राइफल, इसकी 24 मैगजीन व 560 कारतूस, 12 चाइनीज पिस्टल, 24 मैगजीन व 244 कारतूस, 9 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और 5 पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड बरामद हुए. 

गुब्बारों पर लिखा 'आई लव पाकिस्तान'

इस गोलाबारूद के साथ ही 81 गुब्बारे मिले हैं, जिन पर 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ. इन पर पाकिस्तानी झंडा भी लगा हुआ है. इसके साथ ही 5 पाकिस्तानी गनी बैग भी बरामद हुए हैं. यह ऑपरेशन करीब दो घंटे चला. 

Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता
 
सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि सेना, पुलिस और जम्मू-कश्मीर में काम कर रही विभिन्न खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल के चलते आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement