Advertisement

जम्मू कश्मीर: टारगेट किलिंग के विरोध में सड़कों पर उतरे कश्मीरी हिंदू, सरकार को भी घेरा

जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों में टारगेट किलिंग के मामलों में इजाफा हुआ है. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले मंगलवार को भी आतंकियों ने कुलगाम के गोपालपोरा में एक सरकारी स्कूल में कार्यरत टीचर रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस महीने घाटी में टारगेट किलिंग के 8 मामले सामने आए हैं.

जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.
सुनील जी भट्ट
  • कुलगाम,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • कश्मीर में एक और हिंदू की हत्या
  • आतंकियों ने बैंक में घुसकर मारी गोली

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या कर दी गई. आतंकियों द्वारा हिंदुओं की लगातार की जा रहीं हत्याओं के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जम्मू में कश्मीरी पंडितों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सभी प्रवासी सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर तैनात किया जाए.

प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि हम कब तक सहेंगे. हमें समाधान चाहिए. हम जब तक वापस नहीं जाएंगे, जब तक हमें समाधान नहीं मिल जाता.

Advertisement

पढ़ें: कश्मीर में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या, आतंकियों ने बैंक मैनेजर को गोलियों से भूना

दरअसल, जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों में टारगेट किलिंग के मामलों में इजाफा हुआ है. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. बैंक कर्मी का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है. वे राजस्थान के रहने वाले थे. इससे पहले मंगलवार को भी आतंकियों ने कुलगाम के गोपालपोरा में एक सरकारी स्कूल में कार्यरत टीचर रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस महीने घाटी में टारगेट किलिंग के 8 मामले सामने आए हैं.

आतंकियों ने बैंक में घुसकर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी

घाटी में तेज हुए प्रदर्शन

हिंदुओं की हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इससे पहले बुधवार को भी टीचर की हत्या के विरोध में रिश्तेदारों और टीचर यूनियन के कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं हत्या से गुस्साए लोगों ने जम्मू पठानकोट हाइवे भी जाम कर दिया. इतना ही नहीं मृतक टीचर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की मौत के बाद कश्मीरी पंडित सुरक्षा की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement

सुरक्षित स्थानों पर होगी कर्मचारियों की पोस्टिंग 

जम्मू प्रशासन ने आतंकियों वारदातों को देखते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश भी जारी किया था. आदेश के मुताबिक, कश्मीर संभाग में पीएम पैकेज के तहत तैनात अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर तैनात किया जाएगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement