Advertisement

हुर्रियत नेता का बेटा बना आतंकी, हाथ में AK-47 थामे तस्वीर वायरल

बाप अलगाववादी नेता और बेटा आतंकी. तहरीक-ए-हुर्रियत के चीफ का बेटा आतंकवादी बन गया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है.

तस्वीर में कश्मीर के तहरीक-ए-हुर्रियत चीफ का बेटा तस्वीर में कश्मीर के तहरीक-ए-हुर्रियत चीफ का बेटा
मोनिका गुप्ता/अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

बाप अलगाववादी नेता और बेटा आतंकी. तहरीक-ए-हुर्रियत के चीफ का बेटा आतंकवादी बन गया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. जिसमें अलगाववादी नेता और हाल में हुर्रियत चीफ बने मोहम्मद अशरफ सहराई का गुमशुदा बेटा हाथ में एके-47 लिए दिख रहा है.

दरअसल, जुनैद शुक्रवार से ही गायब था. अलगाववादी नेता और हुर्रियत के नए चीफ अशरफ सेहराई के बेटे की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वो हाथ में एक-47 थामे दिख रहा है. तस्वीर में पूरा बॉयोडेटा लिखा हुआ है. सबसे खास बात सबसे नीचे हैं, जिसमें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ने का जिक्र है. साथ ही तारीख 24 मार्च 2018 लिखी गई है.

Advertisement

तस्वीर में सबसे ऊपर नाम- जुनैद अहमद सेहराई (खान) लिखा है और फिर पिता का नाम, जिसमें हुर्रियत चेयरमैन को ब्रैकेट में हाइलाइट किया हुआ है और फिर कोड नेम-अमार भाई लिखा है. घर का पता भी है, जबकि क्वालिफिकेशन एमबीए बताई गई है.

हुर्रियत चीफ के बेटे की वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है, कोई नहीं जानता है. घर वाले पुष्टि नहीं कर रहे हैं. पुलिस भी कुछ नहीं बोल रही है. लेकिन कश्मीर में आमतौर पर नए आतंकियों का प्रोफाइल ऐसे ही जारी होता है.

हफ्ते भर पहले गिलानी की जगह हुर्रियत चीफ बने अशरफ सेहराई के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं है. सेहराई के बड़े बेटे खालिद ने शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घर वालों के मुताबिक जुनैद शुक्रवार को नमाज पढ़ने निकला था. लेकिन लौटा नहीं. बाद में सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल होने लगी.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस को लगा बड़ा झटका

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी बड़ा झटका लगा है. त्राल में हेड कॉस्टेबल मुहम्मद मकबूल का बेटा आबिद मकबूल भी आतंकी बन गया. आबिद ने भी आतंकी संगठन हुजहबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ. त्राल मुठभेड़ में ढेर हुए हिजबुल पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी का इलाका है, जहां से पहले भी पुलिस वालों के रिश्तेदारों ने हथियार उठाए थे. अब तक एक दर्जन पुलिस वालों के बच्चे इस इलाके से आतंकी बन चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement