Advertisement

हैदरपोरा एनकाउंटर: फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल, केंद्र को घेरा

हैदरपोरा में हालिया मुठभेड़ को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी जाहिर की है. महबूबा ने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हैदरपोरा मुठभेड़ में 3 नागरिक मारे गए हैं. इसके अलावा महबूबा ने कहा- मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का स्वागत करती हूं.

Mehbooba Mufti and Omar Abdullah Mehbooba Mufti and Omar Abdullah
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • महबूबा बोली- गलती कर रही है मोदी सरकार
  • हैदरपोरा एनकाउंटर पर भड़के अब्दुल्ला और महबूबा

जम्मू- कश्मीर के हैदरपोरा में हालिया मुठभेड़ को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी जाहिर की है. महबूबा ने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हैदरपोरा मुठभेड़ में 3 नागरिक मारे गए हैं. उन्हें आतंकियों का ओवर ग्राउंड वर्कर करार दिया गया है जबकि उनके ओजीडब्ल्यू होने का कोई सबूत नहीं है. यह कैसा एनकाउंटर है कि 1 आतंकवादी मारा गया है और 3 नागरिक भी मारे गए हैं. मृत नागरिक में से एक की बेटी का कहना है कि उसके पिता को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.

Advertisement

महबूबा ने कहा- मोदी सरकार गलती कर रही है. वह सैन्य ताकत से कश्मीरियों का मुंह नहीं बांध सकते. उन्होंने कहा मैं इस मामले में पाकिस्तान की आलोचना कैसे कर सकती हूं. हमारे नागरिक मारे गए हैं. मैं अपने अधिकारियों से पूछताछ करूंगी. साथ ही महबूबा मुफ्ती ने हैदरपोरा मुठभेड़ की न्यायिक जांच की भी मांग की. 

इसके अलावा महबूबा ने कहा- मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का स्वागत करती हूं. यह एक अच्छा फैसला है. सिख समुदाय के लोग अब करतारपुर जा सकते हैं. पीओके पर भी शारदापीठ खोली जाए ताकि कश्मीरी पंडित वहां जा सकें.

इधर, जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी एनकाउंटर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा- हैदरपोरा में हालिया मुठभेड़ की निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच जरूरी है. मुठभेड़ और मारे गए लोगों के बारे में बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा- पहले भी फर्जी मुठभेड़ों के कई मामले सामने आए हैं और इस एनकाउंटर के बारे में उठाए गए सवालों के तेजी से और विश्वसनीय तरीके से जवाब  दिए जाने की जरूरत है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement