Advertisement

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में IED मिलने से हड़कंप, मौके पर बम निरोधक दस्ता, ड्रोन से भी निगरानी

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है. इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई है. साथ ही आसपास का सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है. सुरक्षाबल ड्रोन के जरिए इलाके की निगरानी कर रहे हैं.

IED मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है IED मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में  इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई. इसके साथ ही आसपास के इलाके में यातायात को बंद कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.

सुरक्षाबलों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि लॉ कॉलेज के पास सोपोर में बाइपास रोड पर सेना को एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है. IED को निष्क्रिय करने के लिए एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आईईडी उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में मिला है. मौके पर सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF हैं. 

6 दिसंबर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक IED बरामद किया गया था. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि शोपियां के शिरमल इलाके में पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने आईईडी बरामद किया था. पुलिस को संदेह है कि आईईडी आतंकी हमले की साजिश का हिस्सा है.

वहीं पिछले महीने जम्मू के रामबन में एक बस से भारी मात्रा में IED बरामद हुआ था. ये बस डोडा से रामबन के लिए जा रही थी. इसी में संदिग्ध वस्तु रखी गई थी. नाके पर चेकिंग के दौरान बस से संदिग्ध पैकेट मिला था. जांच के दौरान सामने आया कि इस पैकेट में IED रखा हुआ था. बम निरोधक दस्ते की टीम ने इसे डिफ्यूज कर दिया था

Advertisement

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement