
2024 में जम्मू क्षेत्र में 14 विदेशी आतंकवादी मारे गए और 13 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया. वहीं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए 827 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत 180 लोगों को हिरासत में लिया, जो 2023 में हिरासत में लिए गए 168 लोगों से अधिक है.
पीटीआई के मुताबिक पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "2024 में, जम्मू क्षेत्र ने सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की. आतंकवाद विरोधी मोर्चे पर, इस साल 14 विदेशी आतंकवादियों को निष्प्रभावी किया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि पूरे क्षेत्र में 13 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया."
प्रवक्ता ने कहा, "इन मॉड्यूल का भंडाफोड़ पूरे जम्मू क्षेत्र में किया गया, जिसमें राजौरी और रियासी में एक-एक, पुंछ और कठुआ में दो-दो, उधमपुर में तीन और डोडा में चार शामिल हैं. इन विदेशी आतंकवादियों के मारे जाने से क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बाधित करने की कोशिश करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है."
उन्होंने कहा कि पुलिस ने राष्ट्र विरोधी तत्वों पर लगातार दबाव बनाए रखा. प्रवक्ता ने कहा, "ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) पर काफी कार्रवाई की गई, पिछले साल 282 की तुलना में 827 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत 180 लोगों को हिरासत में लिया गया, जो 2023 में 168 बंदियों से अधिक है." सामान्य अपराध के क्षेत्र में, जम्मू क्षेत्र में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई."
पिछले वर्ष 15,774 की तुलना में 2024 में 13,163 आपराधिक मामले दर्ज किए गए. प्रवक्ता ने कहा, "यह सकारात्मक प्रवृत्ति कानून और व्यवस्था बनाए रखने और पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों के कारण है."