Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने इस साल 176 आतंकियों को मार गिराया, 134 अब भी एक्टिव

जम्मू और कश्मीर में इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी आतंकी और 126 लोकल आतंकी थे. जानकारी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं. इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं.

जम्मू कश्मीर में मारे गए आतंकियों में 70 फीसदी से ज्यादा लोकल थे (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर में मारे गए आतंकियों में 70 फीसदी से ज्यादा लोकल थे (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए पुलिस और सेना लगातार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुठभेड़ में कई आतंकियों को भी मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी आतंकी और 126 लोकल आतंकी थे. जानकारी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं. इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं.

Advertisement

मालूम हो कि सितंबर में जारी जम्मू कश्मीर गृह विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पांच अगस्त 2019 से 15 सितंबर 2022 के बीच 176 जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए, जबकि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से पहले 5 अगस्त 2016 से 5 अगस्त 2019 तक 290 जवान शहीद हुए थे.

लश्कर के चार आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बिजबेहड़ा में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था, जबकि अवंतीपोरा सीआरपीएफ के एएसआई के हत्यारे समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था. अवंतीपोरा में मारे गए आतंकी सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला करने की तैयारी कर रहे थे. वहीं श्रीनगर पुलिस ने लश्कर के तीन हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ लिया. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement