Advertisement

PDP से अलग होने के बाद मोदी को याद आया वाजपेयी का 'विजन कश्मीर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कश्मीर समस्या के समाधान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की नीति के साथ आगे बढ़ने की बात कही. वाजपेयी कश्मीर के लिए 'इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात को रखते थे. मोदी ने भी इसी बात का जिक्र किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि कश्मीर समस्या के समाधान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की नीति पर ही आगे बढ़ रहे हैं. हम जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत को ही आगे बढ़ाना चाहते हैं.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि कश्मीर में हम गोली-गाली से आगे नहीं बढ़ना चाहते बल्कि गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं. पीएम का यह बयान एक तरफ जहां कश्मीरी आवाम का दिल जीतने की कोशिश है, तो वहीं अलगाववादियों को अलग थलग करने से भी जोड़कर देखा जा सकता है.

Advertisement

पीएम ने कहा कि वे पूरे जम्मू-कश्मीर में समान विकास करना चाहते हैं. हमारी सरकार आज भी सबका साथ-सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ना चाहती है.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग पंचायत चुनाव के लिए काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे. वहां से जब भी लोग हमारे पास आते थे तो पंचायत चुनाव कराने की बात रखते. इस संबंध में जल्द ही जम्मू-कश्मीर में लोगों को पंचायत चुनाव का मौका मिलने जा रहा है.

बता दें कि पिछले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी ने लाल किले से ही अपने संबोधन में यही बात कही थी कि हम गोली-गाली से नहीं बल्कि गले लगाकर कश्मीर समस्या को हल करना चाहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीति पर कश्मीर समस्या पर आगे बढ़ने की बात कही है.

Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर में शांति स्थापित करने की दिशा में बेहतरीन योगदान दिया था. उन्होंने कश्मीर की अंदरूनी और बाहरी समस्या के हल के लिए बातचीत को सबसे उपयुक्त माध्यम बताया था. वाजपेयी ने कहा था, 'इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. बातचीत इंसाफ और इंसानियत के आधार पर होगी.' वाजपेयी की इस कश्मीर नीति को पक्ष और विपक्ष सहित सभी राजनीतिक दलों की ओर से सराहा गया था.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी में सहयोगी रही पीडीपी भी मोदी सरकार से कश्मीर समस्या के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की नीति को राज्य में अपनाने के लिए लगातार कहती रही है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती बार-बार कहती रही है कि कि कहा कश्मीर समस्या का हल वाजपेयी के रास्ते पर चलकर ही निकल सकता है.

मोदी सरकार कश्मीर समस्या को हल करने की हर संभव कोशिश में लगी हुई है. सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट अभियान चला रही है. जिसके तहत आतंकियों को तलाश कर उनका सफाया कर रही है. पिछले कुछ दिनों में सेना ने कई बड़े आतंकियों को मार गिराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement