Advertisement

सरहद के गांवों में 370 हटने की खुशी पर पाकिस्तान की गोलीबारी का खौफ!

सुचेतगढ़ भारत पाक सीमा पर बसा हुआ आखिरी गांव है. पाकिस्तान की पीली पोस्टगांव से कुछ ही मीटर की दूरी पर है, जहां से इस गांव को अक्सर निशाना बनाया जाता है. गोलियों से छलनी गांव की दीवारें इस बात की गवाह है कि कर्ज और आतंकवाद के सागर में डूबा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

सुचेतगढ़ में पसरा है सन्नाटा (तस्वीर- आज तक) सुचेतगढ़ में पसरा है सन्नाटा (तस्वीर- आज तक)
मनजीत सहगल
  • जम्मू,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

  • सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
  • हर गाड़ी की हो रही चेकिंग
  • सरहद के नजदीकी इलाकों में दहशत
  • सरहद पर बढ़ी सैन्य गतिविधियां

अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद देशभर में खुशी का माहौल है, वहीं पाकिस्तान की ओर से सीमा पर बढ़ाई गई सैन्य गतिविधियां, स्थानीय लोगों को लिए डर पैदा कर रही हैं. आरएस पुरा सेक्टर के सरहद से सटे हुए गांव में जब आज तक की टीम पहुंची तो वहां अलग नजारा दिखा. ग्रामीण वहां खौफ में जी रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से अक्सर सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है. गोलीबारी के बीच स्थानीय निवासी बहुत परेशान हैं.

Advertisement

कुछ ग्रामीणों ने कहा कि सरहद पार से गोलीबारी हो रही है. जब भी गोलियां गिरती हैं, हम कांपने लगते हैं. पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं है.

पुंछ और राजौरी सेक्टर में अक्सर पाकिस्तान गोलीबारी करता है. लगातार हो रही गोलियों की बारिश से स्थानीय नागरिकों को मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. गांव में ऐसे कई घर हैं, जिनके घर की दीवार गोलियों से छलनी हो गई है. जब भी गोलीबारी की जाती है, बच्चे चीखने लगते हैं.

सुचेतगढ़ की निवासी 65 साल की सुमित्रा गोलीबारी का आतंक देखकर सिहर जाती हैं. इसी गांव की एक महिला अनीता ने बताया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद शायद पाकिस्तान की ओर से होने वाली हरकते रुक जाएंगी. वहीं उनके घर के बाकी सदस्यों का कहना है कि पाकिस्तान अनुच्छेद 370 में हुए बदलाव से पाकिस्तान बौखलाया है. अब वह सीमा पर गोलीबारी करके अपनी भड़ास निकाल सकता है. पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम तोड़ा है, ऐसे में पाकिस्तान खीझकर और भी ज्यादा गोलीबारी कर सकता है.

Advertisement

सुचेतगढ़ भारत-पाक सीमा पर बसा हुआ आखिरी गांव है. पाकिस्तान की पीली पोस्ट गांव से कुछ ही मीटर की दूरी पर है, जहां से इस गांव को अक्सर निशाना बनाया जाता है. गोलियों से छलनी गांव की दीवारें इस बात की गवाह है कि कर्ज और आतंकवाद के सागर में डूबा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

वहीं जब से जम्मू में धारा 144 लागू की गई है, सब्जिों के दाम बढ़ गए हैं. श्रीनगर की तुलना में जम्मू में हालात काबू में हैं, लेकिन रोजमर्रा की चीजों के दाम दोगुने हो गए हैं. राज्य के बाहर से आने वाली सब्जियों और फलों की आपूर्ति बाधित हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement