Advertisement

सीजफायर उल्लंघन पर भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 8 अगस्त को कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी बलों ने बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक की जान जाने का कड़ा विरोध करने वाला एक डिमार्शे जारी किया गया.

कृष्णा घाटी में हुआ था जवान शहीद कृष्णा घाटी में हुआ था जवान शहीद
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को समन कर पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली बिना उकसावे की कार्रवाई की निंदा की है. भारत ने संघर्षविराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक की मौत पर डिमार्शे जारी किया और इसे निंदनीय करार दिया है. विदेश मंत्रालय ने काउंसलर तारिक करीम को इस मामले में समन किया है.

पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन का मामला उठाते हुए भारत की ओर से इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई और कहा गया कि इस तरह जान का नुकसान बहुत निंदनीय है. मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 8 अगस्त को कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी बलों ने बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक की जान जाने का कड़ा विरोध करने वाला एक डिमार्शे (राजनयिक नोट) जारी किया गया. मंत्रालय ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी बलों की ओर से बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघनों की निरंतर घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

Advertisement

एक जवान हुआ था शहीद

मंगलवार को जम्मू के पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है. सीमापार से होने वाली फायरिंग में बलनोई इलाके में सीमा पर तैनात सिपाही पवन हलमत शहीद हो गए थे. पाकिस्तान ने गोलीबार के अलावा भारतीय सीमा में मोर्टार और रॉकेट भी दागे. बिना किसी उकसावे के दोपहर 2:50 बजे यह गोलाबारी की गई . इसका भारतीय सेना ने मजबूती से माकूल जवाब दिया.

बाज नहीं आया पाकिस्तान

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने बीते शुक्रवार को ही लोकसभा में कहा था कि पाकिस्तान की ओर से LoC पर अगस्त तक 285 सीजफायर उल्लंघन हुए हैं. वहीं 2016 में कुल 228 बार सीजफायर उल्लंघन हुआ था, इसके अलावा इंटरनेशनल बॉर्डर पर 221 बार संघर्ष विराम तोड़ा गया. उन्होंने बताया था कि सेंसर, रडार और सुरक्षा एंजेसियों के कारण भारत कई बार घुसपैठ रोकने में कामयाब रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement