Advertisement

जम्मू से 388 लोगों को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया लेह, वायुसेना ने चलाया ऑपरेशन सद्भावना

भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन के लिए अपने IL-76 विमान का इस्तेमाल किया. उन्होंने इस एयरक्राफ्ट की मदद से 388 लोगों को एयर लिफ्ट किया. इनमें से कुछ जम्मू, कुछ कश्मीर तो वहीं कुछ लोग मूल रूप से लद्दाख के रहने वाले थे और रास्ता अवरुद्ध होने के चलते या किसी अन्य वजह से जम्मू में फंसे हुए थे.

लोगों को एयरलिफ्ट कर जम्मू से लेह पहुंचाती वायुसेना. लोगों को एयरलिफ्ट कर जम्मू से लेह पहुंचाती वायुसेना.
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर अपने आदर्श वाक्य 'नभः स्पृशं दीप्तम्' (गर्व के साथ आकाश को स्पर्श करें) को साबित करके दिखाया है. क्योंकि वायुसेना ने जम्मू से लेह जाने का इंतजार कर रहे 388 लोगों को अपने एयरक्राफ्ट से लेह पहुंचाया दिया है. इन सभी लोगों को वायुसेना ने ऑपरेश सद्भावना के तहत वहां पहुंचाया है.

भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन के लिए अपने IL-76 विमान का इस्तेमाल किया. उन्होंने इस एयरक्राफ्ट की मदद से 388 लोगों को एयर लिफ्ट किया. इनमें से कुछ जम्मू, कुछ कश्मीर तो वहीं कुछ लोग मूल रूप से लद्दाख के रहने वाले थे और रास्ता अवरुद्ध होने के चलते या किसी अन्य वजह से जम्मू में फंसे हुए थे. 

Advertisement

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई. इसके तहत वायुसेना ने दो  IL-76 विमान आज जम्मू में स्थित एयर फोर्स के स्टेशन पर उतरे और यहां से 388 लोगों को लेकर लेह  रवाना हो गए.

इससे पहले वायुसेना ने अपने Mi-17 हेलिकॉप्टर की मदद से 19 यात्रियों को पदम घाटी से लेह और 11 यात्रियों को लेह से पदम घाटी तक पहुंचाया था. यह सर्विस कठोर सर्दियों के दौरान लद्दाख के दूर-दराज के क्षेत्रों को लेह से जोड़ने के लिए चलाई जारही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement