Advertisement

गिलगित से बहकर आया बच्चे का शव, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सौंपा

गुरेज इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को देखा और पुलिस को जानकारी दी.गुरुवार को भारतीय सेना ने स्थानीय लोगों की मदद से गिलगित के रहने वाले इस बच्चे का शव पाकिस्तानी अधिकारियों को नियंत्रण रेखा पर सौंप दिया.

शव पाकिस्तानी अधिकारियों को नियंत्रण रेखा पर सौंपा गया (फोटो-अशरफ वानी) शव पाकिस्तानी अधिकारियों को नियंत्रण रेखा पर सौंपा गया (फोटो-अशरफ वानी)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

भारतीय सेना ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है. बीते दिनों पाकिस्तान के गिलगित इलाके का एक मासूम बच्चा पानी में बहकर जम्मू-कश्मीर के गुरेज में पहुंच गया था. गुरेज इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को देखा और पुलिस को जानकारी दी. इस बीच पाकिस्तान में बच्चे के परिवार ने सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें पानी में डूबे बच्चे का शव हासिल करने में सरकार मदद करे. भारतीय सेना ने गुरुवार को स्थानीय लोगों की मदद से गिलगित के रहने वाले इस बच्चे का शव पाकिस्तानी अधिकारियों को नियंत्रण रेखा पर सौंप दिया और वहां से बच्चे के शव को परिवार को सौंपा जाएगा.

Advertisement

बांदीपोरा के डीसी शाहबाज मिर्जा के मुताबिक, शव को पहले अचौरा गुरेज क्षेत्र से भेजने की तैयारी थी लेकिन पाकिस्तानी सेना ने बताया कि यह उनका क्षेत्र है और इसलिए इस रास्ते से शव ले जाने की इजाजत नहीं मिली. बाद में टंडवाल कुपवाड़ा रोड से होते हुए मृतक बच्चे के परिवार को शव सौंप दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement