Advertisement

शोपियां एनकाउंटर पर विवाद! सेना ने कहा- 'इंडियन आर्मी में नकद पुरस्कार का सिस्टम नहीं'

एनकाउंटर में घाटी के तीन युवक मारे गए थे. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या की साजिश रचने और हत्या के लिए सेना के एक कैप्टन समेत 3 जवानों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. विवाद के बाद सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए थे.

भारतीय सेना का जवान (फोटो- रऊफ रोशनगर) भारतीय सेना का जवान (फोटो- रऊफ रोशनगर)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • शोपियां एनकाउंटर पर उठे थे सवाल
  • सेना ने कहा- आर्मी एनकाउंटर पर नकद इनाम नहीं देती
  • मीडिया रिपोर्ट्स को बताया गलत

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के आमशीपोरा एनकाउंटर (Amshipora Encounter) पर उठ रहे सवालों के बीच सेना का बयान सामने आया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इंडियन आर्मी (Indian Arm) में नकद पुरस्कार की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए इनाम के लिए एनकाउंटर की रिपोर्ट्स झूठी हैं. 

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि आतंकवादियों को मारने के लिए आमशीपोरा एनकाउंटर में शामिल जवानों को 20 लाख रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए हैं. हालांकि, सेना ने इसे सिरे से नकार दिया है और कहा कि इंडियन आर्मी में इस तरह की नकद पुरस्कार की कोई व्यवस्था नहीं है. 

Advertisement

मालूम हो कि एनकाउंटर में घाटी के तीन युवक मारे गए थे. विवाद के बाद सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए थे. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या की साजिश रचने और हत्या के लिए सेना के एक कैप्टन समेत 3 जवानों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. अब सेना की ओर से कहा गया है कि सैन्यकर्मियों के लिए युद्ध के हालात या ड्यूटी के दौरान किसी तरह की कार्रवाई के लिए नकद पुरस्कार की व्यवस्था नहीं है. 

देखें: आजतक LIVE TV

मीडिया रिपोर्ट्स पर सेना की ओर से यह भी कहा गया कि रिपोर्ट पूरी तरह से भ्रामक है, ये भारतीय सेना की आंतरिक प्रक्रियाओं के बारे में सही तथ्य पेश नहीं करती है. गौरतलब है कि मीडिया में इस तरह की खबरें चली थीं कि आमशीपोरा एनकाउंट में 20 लाख रुपए के इनाम के लिए युवकों को मारा गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement