
Banihal-Baramulla Train Service Cancelled: जम्मू-कश्मीर मेंकोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस बीच कश्मीर में आज यानी 11 मई से आगामी 16 मई तक बारामूला-बनिहाल रेल सेवा को भी रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ( Northern Railway) द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सेक्शन के बारामूला-बनिहाल के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें 16 मई तक कैंसिल रहेंगी.
कश्मीर की ये ट्रेनें 16 मई तक रहेंगी रद्द
22 फरवरी को 11 महीने बाद बहाल हुई थी रेल सेवा
कश्मीर में करीब 11 महीने के बाद 22 फरवरी 2021 को रेल सेवा बहाल की गई थी. कोरोना महामारी की वजह से कश्मीर में लंबे समय तक बंद रही ट्रेन सर्विस को 22 फरवरी से बनिहाल-बारामूला (Banihal-Baramulla) के बीच शुरू किया गया था. बता दें कि 137 किलोमीटर के बनिहाल-बारामूला सेक्शन में 17 रेलवे स्टेशन आते हैं.