Advertisement

Northern Railways: बनिहाल-बारामूला के बीच 16 मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, कश्मीर में फरवरी में बहाल हुई थी रेल सेवा

कश्मीर में 11 मई से आगामी 16 मई तक बारामूला-बनिहाल रेल सेवा को भी रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ( Northern Railway) द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक बारामूला-बनिहाल (Banihal-Baramulla) के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें 16 मई तक कैंसिल रहेंगी.

Banihal-Baramulla Train Service Cancelled, Kashmir Railway News (फाइल फोटो) Banihal-Baramulla Train Service Cancelled, Kashmir Railway News (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

Banihal-Baramulla Train Service Cancelled: जम्मू-कश्मीर मेंकोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस बीच कश्मीर में आज यानी 11 मई से आगामी 16 मई तक बारामूला-बनिहाल रेल सेवा को भी रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ( Northern Railway) द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सेक्शन के बारामूला-बनिहाल के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें 16 मई तक कैंसिल रहेंगी.

Advertisement


कश्मीर की ये ट्रेनें 16 मई तक रहेंगी रद्द

  • बनिहाल-बारामूला के बीच दौड़ने वाली ट्रेन संख्या 04613
  • बारामूला-बनिहाल के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04614
  • बनिहाल-बारामूला के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04617
  • बारामूला-बनिहाल सेक्शन में चलने वाली ट्रेन संख्या 04618
  • बनिहाल-बारामूला के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04619
  • बारामूला-बड़गाम के बीच दौड़ने वाली ट्रेन संख्या 04620
  • बड़गाम-बनिहाल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04622


22 फरवरी को 11 महीने बाद बहाल हुई थी रेल सेवा
कश्मीर में करीब 11 महीने के बाद 22 फरवरी 2021 को रेल सेवा बहाल की गई थी. कोरोना महामारी की वजह से कश्मीर में लंबे समय तक बंद रही ट्रेन सर्विस को 22 फरवरी से बनिहाल-बारामूला (Banihal-Baramulla) के बीच शुरू किया गया था. बता दें कि 137 किलोमीटर के बनिहाल-बारामूला सेक्शन में 17 रेलवे स्टेशन आते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement