Advertisement

जब तूफानी हवाओं के बीच डगमगाई इंडिगो फ्लाइट, यूं अटकीं यात्रियों की सांसें, देखें वीडियो

नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम के चलते डगमगाने लगी. जिससे लोगों की सासें अटक गईं. फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री प्रार्थना करते और सलामती की दुआएं मांगते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Indigo flight Indigo flight
अशरफ वानी
  • कश्मीर,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

कश्मीर में तूफानी हवाओं और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. वहीं, दिल्ली में भी कल तेज हवाएं चलीं. ऐसे में हवाई यात्रा में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कल (19 फरवरी) नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम के चलते डगमगाने लगी. जिससे लोगों की सासें अटक गईं. 

19 फरवरी 2024 को शाम 05:25 बजे नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E6125 उस समय बाल-बाल बची, जब उसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा. वह तेज तूफान के कारण चलने में असमर्थ हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Weather Today: इन 14 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, जानें, यूपी-बिहार से पंजाब-हरियाणा तक कैसा रहेगा मौसम

फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री दुआएं पढ़ने लगे और सलामती की प्रार्थनाएं करते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. यात्रियों को उस वक्त ऐसा महसूस हुआ जैसे ये उनका अंतिम क्षण है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानें मौसम का पूरा अपडेट

फ्लाइट में कश्मीर सेवा संघ के प्रमुख बाबा फिरदौस भी सवार थे, यात्रियों समेत वे भी बाल-बाल बचे. उन्होंने कहा कि यह उनके और विमान के अन्य सभी यात्रियों के लिए नई जिंदगी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट किस तरह डगमगा रही है और लोग जोर-जोर से दुआएं पढ़ रहे हैं.

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कश्मीर समेत उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में 18 फरवरी से बारिश का सिलसिला जारी है. इन दिनों वहां तेज हवाएं और अच्छी बर्फबारी देखी जा रही है. ये सिलसिला 22 फरवरी तक जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement