Advertisement

J-K के उरी में BAT हमला नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.

भारतीय  जवान (फोटो क्रेडिट-रॉयटर्स) भारतीय जवान (फोटो क्रेडिट-रॉयटर्स)
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • उरी,
  • 05 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने रविवार को पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले को नाकाम कर दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने बताया कि संभावित त्रासदी को टाल दिया गया है. डीजीपी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बीएटी के इस हमले को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दुलांजा उरी में दो आतंकवादी मारे गए. हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है. संभावित त्रासदी को टाल दिया गया है.’ उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी.

Advertisement

सेना ने इससे पहले बताया था कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय आर्मी लगातार एक्शन में है. हाल ही में सेना की ओर से कहा गया था कि लगभग 115 आतंकी जम्मू-कश्मीर में एक्टिव हैं. अधिकतर आतंकी दक्षिण कश्मीर में हैं.

पिछले छह महीने में 80 आतंकी ढेर

सेना के अफसर बीएस राजू ने 3 नवंबर को जानकारी दी थी कि इन 115 आतंकियों में से 99 लोकल आतंकी हैं और 15 विदेशी आतंकी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि सेना ने पिछले 6 महीने में लगभग 80 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. आपको बता दें कि भारतीय सेना ने कुछ समय पहले ही घाटी में आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' लॉन्च किया था.

Advertisement

'ऑपरेशन ऑलआउट' में सेना का लक्ष्य

आतंकी लगातार सेना के कैंपों या फिर आम जनों पर हमला करते हैं. अब सेना ने भी अपने 'ऑपरेशन ऑलआउट' में कुछ लक्ष्य तय किए हैं. सेना के निशाने पर अब जाकिर मूसा (अल कायदा), रियाज नाइकू (हिजबुल मुजाहिद्दीन), सद्दाम पाडर (हिजबुल मुजाहिद्दीन), जीनत उल इस्लाम (लश्कर) और खालिद (जैश-ए-मोहम्मद) हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement